Best University In Bilaspur

संतोष चौबे के नए कहानी संग्रह 'ग़रीबनवाज़' का लोकार्पण एवं चर्चा 4 सितम्बर को साहित्य अकादमी, दिल्ली में"

वरिष्ठ कवि–कथाकार, निदेशक विश्व रंग एवं डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे के ताजा कहानी संग्रह 'ग़रीबनवाज़' का लोकार्पण समारोह एवं पुस्तक चर्चा का आयोजन दिनांक 4 सितंबर 2025 (गुरुवार) को शाम 4.00 बजे से साहित्य अकादमी, दिल्ली के सभागार में होगा। यह आयोजन वनमाली सृजन पीठ दिल्ली एवं राजकमल प्रकाशन समूह, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व संतोष चौबे के छः कहानी संग्रह 'हल्के रंग की कमीज', 'रेस्त्राँ में दोपहर', 'नौ बिन्दुओं का खेल', 'बीच प्रेम में गाँधी', 'मगर शेक्सपियर को याद रखना' तथा 'प्रतिनिधि कहानियाँ' प्रकाशित और चरित्र हुए हैं।


Apply Now WhatsApp Now