डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय एवं स्किल मंत्र दिल्ली के साथ आज विश्वविद्यालय में एक एमओयू संपन्न हुआ.

डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय एवं स्किल मंत्र दिल्ली के साथ आज विश्वविद्यालय में एक एमओयू संपन्न हुआ. इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के बी वॉक पाठ्यक्रम के विद्यार्थी अब कंप्यूटर एकाउंटिंग एवं मानव प्रबंधन जैसे विषयों पर दिल्ली में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे., एवं स्किल मंत्र ऐसे विद्यार्थियों का रोजगार भी सुनिश्चित करेगी.. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे कुलसचिव डॉक्टर अरविंद तिवारीकुमार शंकर सीईओ स्किल मंत्र, शशिकांत वर्मा, एवं प्रगति त्रिवेदी उपस्थित थे.

      

Apply Now Enquiry Now WhatApp Now