Best University In Bilaspur

डॉ. सी.वी. रमन यूनिवर्सिटी और एनआईटी रायपुर के बीच जॉइंट रिसर्च और स्टूडेंट एक्सचेंज हेतु एमओयू संपन्न

उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को नई दिशा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) रायपुर और डॉ. सी.वी. रमन यूनिवर्सिटी, बिलासपुर के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य संयुक्त शोध परियोजनाओं, फैकल्टी एक्सचेंज तथा स्टूडेंट मोबिलिटी प्रोग्राम को प्रोत्साहित करना है।

एमओयू पर एनआईटी रायपुर के निदेशक प्रो. डॉ. एन.वी. रमना राव एवं डॉ. सी.वी. रमन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार घोष ने हस्ताक्षर किए। दोनों संस्थानों ने इस साझेदारी को अकादमिक उत्कृष्टता, नवाचार और शोध क्षमताओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस समझौते के अंतर्गत दोनों संस्थान सस्टेनेबल एनर्जी, जल संसाधन प्रबंधन और एडवांस्ड मटीरियल जैसे समकालीन एवं सामाजिक रूप से प्रासंगिक विषयों पर संयुक्त अनुसंधान करेंगे। साथ ही शोधार्थियों और फैकल्टी सदस्यों को साझा प्रयोगशालाओं के उपयोग और सह-लेखित शोध प्रकाशनों के अवसर प्रदान किए जाएंगे।


Apply Now WhatsApp Now