डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर के कुलाधिपति, वरिष्ठ कवि, कथाकार एवं निदेशक – विश्व रंग, डॉ. संतोष चौबे के नवीनतम कहानी संग्रह ‘गरीबनवाज’ का लोकार्पण साहित्य अकादमी, नई दिल्ली में गरिमामय आयोजन के बीच सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर साहित्य, संस्कृति और युवा पीढ़ी से जुड़े अनेक रचनाकार, समीक्षक एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार जानकी प्रसाद शर्मा, प्रसिद्ध आलोचक ममता कालिया, वरिष्ठ संपादक अखिलेश और अन्य प्रतिष्ठित साहित्यिक हस्तियों ने पुस्तक पर विचार व्यक्त किए और डॉ. चौबे की कहानियों के सामाजिक, मानवीय और वैज्ञानिक दृष्टिकोण की सराहना की।