डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी “विज्ञान, प्रौद्योगिकी तथा भारतीय भाषाएँ” का 18–19 दिसंबर 2025 को सफल समापन हुआ। विद्वानों ने भारतीय भाषाओं में वैज्ञानिक ज्ञान के प्रसार और मानक शब्दावली के महत्व पर विचार साझा किए।
डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय में 18–19 दिसंबर 2025 को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी “विज्ञान, प्रौद्योगिकी तथा भारतीय भाषाएँ: ज्ञान सृजन का नया दृष्टिकोण और मानक शब्दावली” का समापन समारोह गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समापन अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने संगोष्ठी के निष्कर्षों को व्यवहार में लाने और भारतीय ज्ञान परंपरा के आलोक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी को भारतीय भाषाओं में सशक्त बनाने का आह्वान किया।
NIIT रायपुर के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एम. के. वर्मा ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा केवल अतीत की विरासत नहीं, बल्कि वर्तमान और भविष्य का मार्गदर्शक है। जब वैज्ञानिक ज्ञान भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा, समाज के प्रत्येक वर्ग तक इसकी पहुँच सुनिश्चित होगी।