डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए शोध शिखर कार्यक्रम के अंतर्गत बाल विज्ञान पर्व 2026 का सफल आयोजन किया गया। इस विज्ञान पर्व का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवाचार की भावना तथा पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी को विकसित करना था। कार्यक्रम की मुख्य थीम “इनोवेशन फॉर इंपैक्ट: एडवांसिंग ग्रीन टेक्नोलॉजी एंड सस्टेनेबल गोल्स फ़ॉर विकसित भारत” रखी गई, जो वर्तमान वैश्विक एवं राष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप है।
इस बाल विज्ञान पर्व में प्रदेश के 50 से अधिक विद्यालयों के लगभग 285 विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने विज्ञान मॉडलों के माध्यम से प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए नवाचारी, उपयोगी एवं रचनात्मक मॉडल्स ने अतिथियों, शिक्षकों और अभिभावकों को विशेष रूप से प्रभावित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इग्नू के प्रोफेसर डॉ. संजय अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के विज्ञान पर्व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इससे न केवल उनकी रचनात्मक क्षमता का विकास होता है, बल्कि वे समाज और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी समझते हैं। ऐसे मंच भविष्य के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और नवप्रवर्तकों को तैयार करते हैं।