Best University In Bilaspur

डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय में स्थापित विभिन्न रचनात्मक एवं उत्कृष्ट केंद्रों का भ्रमण, अवलोकन एवं परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बिलासपुर स्थित डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय में स्थापित विभिन्न रचनात्मक एवं उत्कृष्ट केंद्रों का भ्रमण, अवलोकन एवं परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सियान समिति के सदस्य, स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट मल्टीपरपज स्कूल, बिलासपुर के विद्यार्थी, तथा बालोद के शिक्षण संस्थानों से आए 200 से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कियाभ्रमण के दौरान प्रतिभागियों ने विश्वविद्यालय में संचालित ज्ञान-आधारित प्रकल्पों की स्थापना, उद्देश्य, क्रियाकलाप तथा सामाजिक सरोकारों से जुड़ी भूमिका को समझा और उनकी सराहना की। यह आयोजन उन्नत भारत अभियान इकाई, छत्तीसगढ़ी लोककला एवं संस्कृति केंद्र, छत्तीसगढ़ी संजोही, ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग तथा एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ. अरविंद कुमार तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय में स्थापित उत्कृष्ट केंद्रों से देशभर के विद्यार्थी, शिक्षाविद, विषय विशेषज्ञ, वैज्ञानिक एवं आमजन लाभान्वित हो रहे हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई एवं बेंगलुरु सहित विभिन्न शहरों से विद्यार्थी एवं संस्थान विश्वविद्यालय के इन केंद्रों का भ्रमण करने आ रहे हैं। इन प्रकल्पों को जनसुविधा एवं सामाजिक सरोकार की भावना के साथ आमजन के लिए भी खुला रखा गया है, जिससे छत्तीसगढ़ी जीवनशैली, कला, संस्कृति, साहित्य एवं प्राकृतिक उत्पादों की वास्तविक जानकारी सभी तक पहुँच सके।



Apply Now WhatsApp Now