Best University In Bilaspur

सीवीआरयू में नवरात्रि गरबा की धूम – गुजरात की संस्कृति में थिरके विद्यार्थी और प्राध्यापक

डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, कोटा में नवरात्रि पर्व के अवसर पर गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय परिसर गुजरात की पारंपरिक संस्कृति और रंगों से सराबोर नज़र आया। विद्यार्थी और प्राध्यापक पारंपरिक वेशभूषा में गरबा की लय पर झूम उठे।यह आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब, छत्तीसगढ़ी शोध एवं सृजन पीठ, छत्तीसगढ़ी संजोही, टैगोर विश्व कला एवं संस्कृति केंद्र तथा ललित कला विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छत्तीसगढ़ और गुजरात राज्यों के बीच कला, संस्कृति और परंपराओं के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना रहा।


Apply Now WhatsApp Now