AISECT बालोद के 120 विद्यार्थियों ने आज डॉ. सी वी रमन विश्वविद्यालय का भ्रमण किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय को नजदीक से देखा और जाना. विश्वविद्यालय में स्थापित छत्तीसगढ़ी संजोही, छत्तीसगढ़ी कला एवं संस्कृति केंद्र, छत्तीसगढ़ी शोध एवं सृजन पीठ, आत्मनिर्भरता की कुटिया, ऑटोमेटेड लाइब्रेरी, केंद्र सरकार द्वारा प्रदत्त DST सेंटर , खेल सुविधा, रेडियो रमन सहित समस्त उत्कृष्ट केंद्र, का विद्यार्थियों ने भ्रमण किया. इस दौरान विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों ने उन्हें विस्तार से समस्त जानकारी भी प्रदान की .विश्वविद्यालय में भ्रमण कर और यहां जानकारी लेकर विद्यार्थी उत्साह से लबरेज नजर आए.