Best University In Bilaspur

CVRU sisters will tie rakhis on the wrists of soldier brothers. NCC cadets have sent rakhis for the soldiers posted at the border.

NCC cadets have sent rakhis for the soldiers posted at the border.

देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात सैनिकों की कलाइयों पर डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय के बहनों की राखियां सजेगी। विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स इकाई की छात्राओं ने भाइयों के लिए राखी भेजी है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के लेफ्टिनेंट संदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि एक राखी सैनिकों के नाम विषय पर देशभर से सैनिकों के लिए राखी भेजी जा रही है। भाई-बहन इस पर्व में सैनिकों की कलाई सुनी ना रहे , इसलिए एनसीसी कैडेट्स में भाइयों के लिए राखी भेजी है।  7 सीजी बटालियन बिपसपुर के माध्यम से यह पवित्र बंधन की डोर सैनिकों तक पहुंचेगी । इस अवसर पर कुलसचिव डॉक्टर अरविंद तिवारी, डिप्टी रजिस्ट्रार नीरज कश्यप, डिप्टी रजिस्ट्रार राकेश मिश्रा, डिप्टी रजिस्टार पुष्पा कश्यप, लाइब्रेरियन डॉ संगीता सिंह, प्रोफेसर आकांक्षा अवस्थी, एनएसएस समन्वयक डॉ जयशंकर यादव विश्वविद्यालय के एनसीसी की छात्राएं एवं और विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।


Apply Now WhatsApp Now