Best University In Bilaspur

Dr. C.V. Raman University celebrates Major Dhyan Chand’s Jayanti as National Sports Festival with football match between Bhutan and India"

डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय में मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल महोत्सव के रूप में मनाया गया। राष्ट्रीय खेल महोत्सव में भूटान के विद्यार्थियों एवं भारत के विद्यार्थियों बीच फुटबॉल फ्रेंडली मैच खेला गया। उसके साथ-साथ वालीबाल, बास्केटबाल, कैरम, शतरंज, अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई । जिसमें विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर विक्रम पंकज पुरस्कार से सम्मानित वॉलीबॉल खिलाड़ी डॉ यामिनी जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित थी। इस अवसर पर सभी ने शारीरिक और रूप से मजबूत होने और मानसिक रूप से संतुलित रहने का संकल्प भी लिया। 


Apply Now WhatsApp Now