Best University In Bilaspur

The Week honored CVRU with the award for Best Private and Multidisciplinary University

The award was presented to the Vice-Chancellor in the presence of Jitendra Prasad, Union Minister of the Ministry of Electronics and Information Technology, Member of Parliament Shashi Tharoor, and former UGC Chairman M. Jagadesh Kumar.

डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय को द वीक की ओर से ईस्ट जोन में प्राइवेट और डीम्ड मल्टी डिसीप्लिनरी विश्वविद्यालय वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इसके लिए दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में जितेंद्र प्रसाद केंद्रीय मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, सांसद शशि थरूर एवं यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष एम जगदीश कुमार की उपस्थिति में यह सम्मान डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार घोष को प्रदान किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार घोष ने बताया कि द वीक देश की विश्वविद्यालय की  रैंकिंग करती है।  इसके बड़े कड़े मानक होते हैं । जिसमें की अकादमिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, शैक्षणिक गुणवत्ता, फैकल्टी, खेल सुविधाएं सहित कई मानक तय किए गए हैं। द वीक ने डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय को भी अपने मन को मानको पर परखा है । इसके  सभी मानकों पर विश्वविद्यालय खरा उतरा है। इस पर  प्राइवेट और डीम्ड मल्टी डिसीप्लिनरी विश्वविद्यालय ईस्ट जोन में द्वितीय स्थान डॉक्टर सीवी रमन विश्वविद्यालय को प्रदान किया गया है। इस अवार्ड को प्रदान करने के लिए दिल्ली में एजुकेशन कांक्लेव आयोजित किया गया था। जिसमें कि देशभर के शिक्षाविद और विद्वान शामिल हुए। दिल्ली में आयोजित एजुकेशन कॉन्क्लेव में जितेंद्र प्रसाद केंद्रीय मंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, सांसद शशि थरूर एवं यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने यह सम्मान विश्वविद्यालय को प्रदान किया । इस एजुकेशन क्लाउड कॉन्क्लेव में देश भर के विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थानों के शिक्षाविद शामिल हुए। इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ अरविंद कुमार तिवारी और पूरे विश्वविद्यालय परिवार में बधाई दी है।

प्रदेश का पहला ए ग्रेड विश्वविद्यालय- कुलसचिव

इस संबंध में हर्ष व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ अरविंद कुमार तिवारी ने कहा कि डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ प्रदेश का पहला निजी विश्वविद्यालय है। हमें पहले निजी विश्वविद्यालय को  नेक ऐ ग्रेड होने का भी गौरव प्राप्त है। निश्चित रूप से हमारा विश्वविद्यालय सभी गुणवत्ता और मानकों पर सर्वश्रेष्ठ है। 


Apply Now WhatsApp Now