Best University In Bilaspur

डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय में 113 सी जयंती पर याद किए गए जगन्नाथ प्रसाद चौबे वनमाली जी

डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय में जगन्नाथ प्रसाद चौबे वनमाली जी की 113 जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व कृतित्व के बारे में चर्चा की गई। विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों, हिंदी के शोधार्थियों, विद्यार्थियों ने उनके जीवन पर केंद्रित अनेक विषयों को सबके सामने रखा। साथ ही बिलासपुर में उनके बीते दिनों को याद किया गया। यह आयोजन वनमाली सृजन पीठ, वनमाली केंद्र एवं भाषा एवं साहित्य विभाग की ओर से आयोजित किया गया। 


Apply Now WhatsApp Now