Best University In Bilaspur

डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय की टैलेंट सर्च परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न

डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च परीक्षा रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह परीक्षा कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं (सभी विषयों) के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी। छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में स्थापित 54 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 19,000 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित वातावरण में संपन्न कराई गई।

परीक्षा उपरांत विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियों ने इस परीक्षा को अपने शैक्षणिक मूल्यांकन तथा आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। परीक्षा के पश्चात विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण करने वाले विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की आधुनिक प्रयोगशालाओं, समृद्ध पुस्तकालय, डिजिटल संसाधनों, खेल सुविधाओं एवं नवाचार आधारित शिक्षण वातावरण की सराहना की।

विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के रेडियो स्टेशन, फार्मेसी विभाग की अत्याधुनिक लैब, विशाल खेल मैदान तथा ‘छत्तीसगढ़ी संजोही’ पहल को विशेष रूप से प्रेरणादायक बताया। उनके अनुसार विश्वविद्यालय न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और स्थानीय संस्कृति के संरक्षण की दिशा में भी प्रभावी भूमिका निभा रहा है।


Apply Now WhatsApp Now