Best University In Bilaspur

डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय में हुआ द्वितीय दीक्षांत समारोह

डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष रमेन डेका ने विद्यार्थियों से समाज के प्रति योगदान की भावना विकसित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “हम अक्सर यह सोचते हैं कि समाज ने हमें क्या दिया, जबकि अब समय यह सोचने का है कि हम समाज को क्या दे सकते हैं।”

कार्यक्रम में राज्यपाल ने 189 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 195 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि प्रदान की। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा, कुलाधिपति संतोष चौबे, आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश और आईसेक्ट समूह के सचिव डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।


Apply Now WhatsApp Now