डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय में “चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व के समग्र विकास में आत्मनिर्भर भारत की भूमिका” विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 29 से 31 अक्टूबर तक शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, छत्तीसगढ़ प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
मुख्य अतिथि अतुल कोठारी, राष्ट्रीय सचिव, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारतीयता, चरित्र निर्माण और मूल्य आधारित शिक्षा पर केंद्रित है।
कार्यक्रम में प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल और प्रो. प्रदीप कुमार घोष सहित देशभर से आए शिक्षाविदों ने शिक्षा के माध्यम से नैतिक, मानसिक और बौद्धिक विकास पर अपने विचार रखे। कार्यशाला के तकनीकी सत्रों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भारतीय ज्ञान परंपरा और आत्मनिर्भरता के मूल्यों को प्रोत्साहित किया।