डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय में "राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और भारतीय शिक्षा में रूपांतरण: एक दीर्घकालिक दृष्टिकोण एवं आत्मनिर्भर भारत@2047" विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन प्रकोष्ठ एवं आईक्यूएसी (IQAC) के सहयोग से आयोजित किया गया।संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू शामिल हुए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वर्ष 1947 में भारत को राजनीतिक और भौगोलिक स्वतंत्रता मिली थी, लेकिन अब हमें आर्थिक और सांस्कृतिक स्वतंत्रता की ओर आगे बढ़ना होगा, और यही आत्मनिर्भर भारत की वास्तविक नींव है।