डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय में विज्ञान संकाय के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए ‘दीक्षा आरंभ’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार घोष मुख्य अतिथि और समकुलपति डॉ. जयंती चटर्जी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में अकादमिक ऊर्जा, अनुसंधान के प्रति रुचि और नैतिक मूल्यों के साथ जीवन निर्माण की प्रेरणा देना था। दीक्षा आरंभ 30 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है।