डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय, बिलासपुर में छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 14 से 30 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े के अंतर्गत विश्वविद्यालय में 15 दिनों तक विभिन्न प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं, जिनमें भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद, कविता लेखन-पाठ, कहानी लेखन, समूह चर्चा, क्विज़ एवं ऑनलाइन सेमिनार शामिल हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अरविंद कुमार तिवारी ने कहा कि हिंदी दिवस का उद्देश्य हिंदी भाषा के महत्व और उसकी प्रासंगिकता को समाज तक पहुँचाना है। हिंदी केवल भारत की राजभाषा नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी व्यापक रूप से बोली और समझी जाने वाली भाषा है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में हिंदी को केंद्र में रखा गया है और शिक्षा की नई दिशा हिंदी माध्यम से ही निर्धारित होगी।