डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय में देष का प्रकृति परीक्षण अभियान आयोजित किया गया। यह आयोजन भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और बिलासपुर शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय और विष्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों का रचनात्मक, क्रियान्वयन, व्यावहारिक एवं मनोस्थिति संबंधित प्रश्नावली से परीक्षण किया गया. साथ ही सभी ने आधुनिक जीवन शैली को छोड़कर भारतीय पारंपरिक जीवन शैली को स्वीकार करके स्वास्थ्य को बेहतर रखने का संकल्प लिया।