Best University In Bilaspur

सीवीआरयू में लाइब्रेरी साइंस के विद्यार्थी कर रहे इंटर्नशिप

Event Date - Wed, July 30, 2025

डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी साइंस विभाग में हाउ टू मेंटेंन द लाइब्रेरी विषय पर 1 महीने का स्किल इंटर्नशिप आयोजित किया गया है।  इस एक महीने के दौरान विद्यार्थियों को लाइब्रेरी के बारे में समस्त जानकारी प्रदान की जा रही है । इस कार्यक्रम का उद्देश्य बी लिब और एम लिब के पास आउट विद्यार्थियों को स्किल डेवलपमेंट करना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के निर्देश के अनुरूप सभी को कौशल में दक्ष करना है। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 30 जून से 12 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है। स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम 2017 से लगातार विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाता है। जिसमें बी लिब और एम लिब से उत्तीर्ण विद्यार्थी निशुल्क रूप से इसमें शामिल होते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार घोष एवं कुलसचिव डॉ अरविंद कुमार तिवारी विद्यार्थियों से रूबरू हुए और उनसे चर्चा की।

 इस अवसर पर प्रोफेसर प्रदीप कुमार घोष ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में बहुत ही स्पष्ट रूप से कहा गया है , कि हर विद्यार्थी का अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कौशल में दक्ष होना अनिवार्य है। इसके लिए कौशल की दक्षता को भी प्राथमिकता में रखा गया है। एक माह चलने वाला यह कार्यक्रम बैचलर ऑफ लाइब्रेरी और मास्टर ऑफ लाइब्रेरी के विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा, क्योंकि विद्यार्थियों को लाइब्रेरी के समस्त कार्यशैली की जानकारी दी जा रही है । आमतौर पर विद्यार्थी थ्योरी की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं ऐसे में लाइब्रेरी की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझना और जानना बेहद जरूरी होता है  निश्चित रूप से विद्यार्थी यहां से उत्तीर्ण होने के बाद जहां भी कार्य में जाएंगे वह पहले दिन से ही लाइब्रेरियनशिप के लिए निपुण होंगे।कार्यक्रम में उपस्थित विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ अरविंद कुमार तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय में कुल 4 लाइब्रेरी  स्थापित है।  जिसमें छत्तीसगढ़ी शोध एवं सृजन पीठ, भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र और ओपन लाइब्रेरी के साथ सेंट्रल लाइब्रेरी है।  इसका उद्देश्य युवाओं को अध्ययन की रुचि पैदा करना है। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा प्रयास है । उन्होंने कहा कि कौशल और सक्षमता दो गुण ऐसे हैं, जिसके आधार पर काम में एकाग्रता विकसित होती है ।यही एकाग्रता किसी भी विद्यार्थी में उसके जीवन की सफलता के लिए महत्वपूर्ण साबित होता है । उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रत्येक जिले में नालंदा लाइब्रेरी स्थापित कर रही है। निश्चित रूप से ऐसे दक्ष विद्यार्थियों के जॉब के लिए संभावनाएं बहुत खुलेंगे । इसलिए कौशल और साक्षमता ऐसे ही आयोजन से होगी उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की लाइब्रेरियन डॉ. संगीता सिंह हेमंत ,सिंह मुद्रिका सिंह, नरेंद्र जयसवाल, लाइब्रेरी के स्टूडेंट सहित प्राध्यापक उपस्थित रहे। 


Apply Now WhatsApp Now