सीवीआरयू में सीएटीसी और टीएससी कैप
28 जून से 7 जुलाई तक 800 से अधिक कैडेट्स होंगे कैंप में शामिल
फायरिंग, ड्रिल, मैप रीडिंग, ऑब्सटेकल्स ट्रेनिंग सहित आर्मी की होगी ट्रेनिंग
बिलासपुर/ डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय में 7 सीजी बटालियन द्वारा कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप और थल सैनिक कैंप का आयोजन किया जा रहा है । यह कैंप 28 जून से 7 जुलाई 10 दिनों तक आयोजित होगा। कैंप में छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्कूल और कॉलेज के लगभग 800 कैडेट्स शामिल हो रहे हैं। जिसमें लगभग 280 कैडेट्स स्कूल से और 520 कैडेट्स महाविद्यालय से हैं। 10 दिनों तक कैडेट्स को सेना से जुड़ी विभिन्न प्रकार के की ट्रेनिंग दी जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ अरविंद कुमार तिवारी ने बताया कि 7 सीजी बटालियन द्वारा हर वर्ष कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जाता है। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के एनसीसी कैडेट्स शामिल होते हैं । इस वर्ष यह कैंप 28 जून से लेकर 7 जुलाई तक आयोजित हो रहा है । जिसमे की 161 कैडेट्स वे हैं जो की थल सैनिक कैंप के लिए दूसरे चरण में चयनित होकर आए हैं । इसी तरह लगभग 520 कैडेट्स प्रदेश के महाविद्यालय से हैं, और 280 कैडेट्स स्कूलों से शामिल हो रहे हैं। इस दौरान कैडेट्स की गतिविधियां सुबह 5:30 से लेकर देर शाम तक होगी। इस दौरान उन्हें फायरिंग, ड्रिल, मैप रीडिंग, हेल्थ हाइजीनिक क्लास, आर्मी से जुड़ी ट्रेनिंग, ऑप्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय से कैंप में लेफ्टिनेंट संदीप सिंह शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा 10 दिनों तक चलने वाले इस कैंप में प्रदेश भर के वरिष्ठ सेना के अधिकारी भी शामिल होंगे । जिसमें मुख्य रूप से ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर डी के पात्रा विशेष रूप से शामिल होंगे। इस अवसर पर सूबेदार मेजर नरेश कुमार सहित 7सीजी बटालियन के सेनाधिकारी शामिल होंगे।
थल सैनिक कैंप के लिए चयनित होंगे कैडेट्स
10 दिनों तक चलने वाले ट्रेनिंग कैंप में थल सैनिक कैंप के लिए भी केडेड्स का चयन होगा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स अगस्त के पहले सप्ताह में दिल्ली में आयोजित होने वाले कैंप के लिए चयनित होंगे। हर साल विश्वविद्यालय से कैडेट्स का चयन दिल्ली के थल सैनिक कैंप के लिए होता है, और वह विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हैं।