डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ अरविंद तिवारी ने माय एफएम 94.3 में रंगरेज कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने रंगरेज पोस्टर का विमोचन किया. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं संदेश देते हुए कहा कि इस बार की थीम विकसित भारत तय की गई है. सभी प्रतिभागी विकसित भारत की एक ऐसी बुनियाद पेंटिंग सबके सामने लाएं, जिससे हम विकसित भारत के सपने को साकार कर सकें.