नशीली दवा एवं मादक पदार्थों के सेवन से बचाव विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन

Event Date - Wed, October 23, 2024

डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय में नशीली दवा एवं मादक पदार्थों के सेवन से बचाव विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया. यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र एवं डॉ सी सी रमन विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ बी आर होतचंदानी ने कहा कि आज देश का 50% से भी अधिक युवा नशे की गिरफ्त में है, और यह लगातार तेजी से बढ़ता जा रहे हैं ..युवाओं को नशे से दूर होकर अपनी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगाना चाहिए.

कार्यक्रम में उपस्थित नेहरू युवा केंद्र के जिला अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि एनसीसी, एनएसएस और विभिन्न संगठनों से जुड़े विद्यार्थी नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता लाएं., और एक स्वच्छ और आदर्श समाज का निर्माण करें .इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र यादव, शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बी आर होतचंदानी, कुल सचिव डॉ अरविंद तिवारी, इंजीनियरिंग के प्राचार्य डॉक्टर मनोज कुमार तिवारी,, कार्यक्रम के समन्वयक डॉ जयशंकर यादव दो ब्रह् ब्रह्हेश श्रीवास्तव उपस्थित थे.

      

  

Apply Now Enquiry Now WhatApp Now