डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय में रिसर्च मेथाडोलॉजी वर्कशॉप ऑन बाउड्रीज डी एक्सप्लोरिंग इंस्ट्रक्शन इन सोशल साइंस रिसर्च विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 150 से अधिक शोधार्थियों ने विद्या़िर्थयों ने भाग लिया। इस अवसर पर भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के पूर्व निदेशक सहित देश के कई राज्यों के विषय विशेषज्ञों ने रिसर्च मेथाडोलॉजी कार्यषाला पर अपनी बात शोधार्थियों के सामने रखी.यह आयोजन इंडियन काउसिंल आफ सोषल साइंस रिचर्स के उत्तरी क्षेत्रीय केंद्र एवं सीवीआरयू के सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया।